उत्तराखंड | विधानसभा चुनाव से पहले CM धामी ने जता दिए इरादे, खेलेंगे और जीतेंगे

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड | विधानसभा चुनाव से पहले CM धामी ने जता दिए इरादे, खेलेंगे और जीतेंगे

Dhami Cricket

अब धामी ने अपने एक ट्वीट से सबका ध्यान खींचा है और इस ट्वीट से अपने इरादे और इच्छाशक्ति दिखा दी है। धामी ने क्रिकेट मैच का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- खेलेंगे और जीतेंगे। मतलब साफ है धामी का ईशारा आगामी विधानसभा चुनाव की तरफ है। धामी कहना चाहते हैं कि चुनाव में न सिर्फ बीजेपी खुलकर जनता के बीच जाएगी औऱ सरकार के कार्यों को रखेगी बल्कि जनता का भरोसा जीतकर एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल करेगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया तो धामी ने भी कुर्सी संभालने के साथ ही टी-20 अंदाज में बैटिंग शुरु की और 5 महीने में लगभग 500 बड़े फैसले लिए।

धामी सार्वजनिक मंचों से भी इस बात को लगातार दोहराते हैं कि 5 महीने में उन्होंने 500 से ज्यादा बड़े फैसले लिए हैं और ये सिर्फ घोषणाएं नहीं थी बल्कि इन घोषणाओं के शासनादेश भी लगातार जारी हो रहे हैं। धामी दावा करते हैं कि वे घोषणा करने वाले सीएम नहीं हैं बल्कि उनकी सभी घोषणाएं पूरी भी होंगी।

बीजेपी के केंद्रीय नेता भी उत्तराखंड दौरे पर ये बात कहते आए हैं कि पुष्कर सिंह धामी को टी-20 मैच खेलने का ही अवसर मिला है और वे लगातार ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और बीजेपी को चुनाव में बड़ी जीत दिलाएंगे।

बीते दिनों धामी ने एक मैत्री क्रिकेट मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सीएम 11 टीम को विजय दिलवाई। हालांकि धामी इस मैच में चोट लगने से घायल हो गए और उनके बांये हाथ में प्लास्टर तक चढ़ाना पड़ा लेकिन इसके बाद भी धामी को जोश कम नहीं हुआ है और वे लगातार प्रदेश में दौरे कर विकास योजनाओं को शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं।


 

अब धामी ने अपने एक ट्वीट से सबका ध्यान खींचा है और इस ट्वीट से अपने इरादे और इच्छाशक्ति दिखा दी है। धामी ने क्रिकेट मैच का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- खेलेंगे और जीतेंगे। मतलब साफ है धामी का ईशारा आगामी विधानसभा चुनाव की तरफ है। धामी कहना चाहते हैं कि चुनाव में न सिर्फ बीजेपी खुलकर जनता के बीच जाएगी औऱ सरकार के कार्यों को रखेगी बल्कि जनता का भरोसा जीतकर एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अंदाज में अपने और पार्टी के इरादे तो जता दिए हैं, ऐसे में देखना रोचक होगा कि चुनावी साल में पुष्कर सिंह धामी क्या भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से उत्तराखंड की सत्ता में काबिज करा पाने में सफल होंगे या फिर उत्तराखंड में हर पांच साल मेसत्ता परिवर्तन की रवायत कायम रहेगी और कांग्रेस राज्य में वापसी करेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे