नैनीताल में रोपवे की बैरिंग टूटने से मचा हड़कंप, हवा में लटकी 12 जिंदगियां

  1. Home
  2. Uttarakhand

नैनीताल में रोपवे की बैरिंग टूटने से मचा हड़कंप, हवा में लटकी 12 जिंदगियां

22222


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल में गुरुवार क  एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मल्लीताल क्षेत्र में पर्यटकों को ले जा रही ट्राली एकाएक रास्ते में ही फंस गई। ट्रॉली में सवार 12 यात्री एक घंटे तक हवा में ही लटके रहे।

 

 गुरुवार दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के करीब मल्लीताल से स्नो व्यू ले जाने वाली ट्राली विदेशी पर्यटकों समेत स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। रोपवे की ट्रॉली, स्टेशन से लगभग सौ मीटर दूरी पर पहुंची ही थी कि ट्रॉली के काउंटर की ओर एक आवाज आई। ट्राली में मौजूद पर्यटकों और छोटे–छोटे स्कूली बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई।

आवाज आने पर ट्रॉली में सवार टेक्नीशियन ने जांच की तो वहां बैरिंग टूटा हुआ मिला। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रॉली को रोक दिया गया। ट्रॉली रुकने से उसमें सवार लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि लगभग एक घंटे तक ट्रॉली 150 फीट की ऊंचाई में हवा में लटकी रही।

 

केएमवीएन कर्मचारियों ने तत्काल तत्पश्चात रोपवे प्रबंधन ने ट्रॉली में मौजूद विदेशी सैलानियों व अन्य सभी लोगों को रस्सी व अन्य उपकरणों की मदद से जमीन पर सुरक्षित नीचे उतारा । नीचे पहुंचने पर ट्रॉली में सवार सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे