हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा- गड्ढे से बचने के प्रयास में गिरी बाइक, डंपर की चपेट में आकर 13 वर्षीय बच्चे की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा- गड्ढे से बचने के प्रयास में गिरी बाइक, डंपर की चपेट में आकर 13 वर्षीय बच्चे की मौत

accident


 हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में जर्जर सड़कों और यातायात व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सोमवार देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

यह हादसा प्राइड हॉस्पिटल के पास सृष्टि कंपाउंड के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार अर्जुन (13) एक बाइक के पीछे बैठकर सिलेंडर लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर बने गहरे गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई, जिससे पीछे बैठा बच्चा सड़क पर गिर पड़ा।

इसी दौरान पंचक्की चौराहे की ओर से आ रहे एक डंपर ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कुछ देर तक मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही और यातायात भी प्रभावित हुआ।

बच्चे की असमय मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही पर गहरा रोष जताते हुए शीघ्र सुधार की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे