उत्तराखंड में बड़ा हादसा- खाई में गिरी कार, दो की मौत, 6 लोग घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा हादसा- खाई में गिरी कार, दो की मौत, 6 लोग घायल

accident

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। रामगढ़ के गागर क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। 


 नैनीताल ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। रामगढ़ के गागर क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। 

 

 

 हादसे में दो की मौत हो गई। परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। दुर्घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे घटी। प्लाट नंबर 5 शिवपुरी सेक्टर-नौ, न्यू विजय नगर, गाजियाबाद के सचिन पुत्र विजेंद्र चौधरी अपने भाई व बहन के परिवार के साथ मुक्तेश्वर घूमने आए थे। देर रात सभी मुक्तेश्वर से वापस लौट रहे थे।

 

 

मल्ला रामगढ़ में गागर के समीप सचिन कार से नियंत्रण खो बैठे और कार खाई में गिर गई कार गिरते ही ही चीख पुकार मच गई। कार के खाई में गिरने की सूचना पर भवाली पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी को सीएचसी रामगढ़ पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले सचिन व उनकी उनकी 12 वर्षीय भांजी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। 

हादसे में सचिन के भाई नितिन (32), बहन रुचि (39), नितिन की पत्नी कंचन (26) व पुत्री शामा(8), विकास की पुत्री निष्ठा (14) व पुत्र लव(11) घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार सुबह हल्द्वानी रेफर किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे