कैंची धाम के पास बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 3 की मौत, 5 घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

कैंची धाम के पास बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, 3 की मौत, 5 घायल

4444444


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  नैनीताल जिले के कैंची धाम के पास गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पीलीभीत से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही स्कॉर्पियो अनियत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली से श्रद्धालु कैंची धाम के दर्शन करने जा रहे थे। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। सुबह करीब 9:30 बजे भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि पांच घायल हुए हैं। 

 

 

 

हादसे में 55 वर्षीय गंगा देवी पत्नी भूप राम, 26 वर्षीय बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल निवासी ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली तथा 24 वर्षीय नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली की मृत्यु हो गई। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर खाई से निकालकर भवाली सीएचसी ले जाया गया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे