हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

हलद्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट ) हलद्वानी में बुधवार को भीषण हादसा हो गया । कोतवाली क्षेत्र में फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
बताया गया है कि कार में कुल 7 लोग सवार थे, सभी लोग ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर के निवासी थे। जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है 3 लोग घायल हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकाला। तब तक 4 लोगों कने दम तोड़ दिया । घायलों को सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे