उत्तराखंड से बड़ी खबर, इन दो जिलो में फटा बादल, भारी तबाही

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर, इन दो जिलो में फटा बादल, भारी तबाही

Cloud

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बड़ी खबर मिली ह कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में बादल फट गया है।




रूद्रप्रयाग/टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बड़ी खबर मिली ह कि उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में बादल फट गया है।

बादल फटने से जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है। बुधवार सुबह 7 बजे चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। जिससे मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर बादल फटा है, जिससे  कृषि भूमि को बहुत नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्रनगर के समीप मलबा और बोल्डर आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे फिर से यातायात के लिए बंद हो गया है। चार दिन बाद बीती रात को ही हाईवे यातायात के लिए खुल पाया था।

वहीं रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिस होने से विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत खलियान,पेयजल योजनाएं ,सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलवा जाने की सूचनाएं मिल रही है। बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे