उत्तराखंड - य़हां बादल फटने से भारी तबाही, तीन की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - य़हां बादल फटने से भारी तबाही, तीन की मौत

YYYYYYYY

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। शुक्रवार रात से हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पहाड़ी सड़कों के कटाव से कई इलाके मुख्य शहर से कट गए हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। शुक्रवार रात से हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पहाड़ी सड़कों के कटाव से कई इलाके मुख्य शहर से कट गए हैं।

 

देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बादल फटने से हाहाकार मच गया। यमकेश्वर और टिहरी के कीर्तिनगर में बादल फटने के बाद मकान के मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई है। टिहरी में ही मकान के मलबे में सात लोग दब गए हैं, जिन्‍हें निकालने की कोशिशें जारी हैं और कई लोग लापता हैं।

 

पौड़ी जिले में शनिवार तड़के हुई बारिश यमकेश्वर तहसील के लिए आफत बनकर टूट पड़ी. बदल फटने से यमकेश्वर तहसील में तीन गांवों में जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई गांवों में लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं।  मलबे में दबकर 70 वर्षीय महिला मौत हो गयी है. वहीं ग्रामीणों के कई मवेशियों के बह जाने का भी अंदेशा है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे