उत्तराखंड | इन दो जिलों में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फर करवट बदली है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद 7 जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए थे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फर करवट बदली है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद 7 जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए थे।
अब इस बीच बड़ी खबर मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी और भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं जनपदों तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के चंपावत और पिथौरागढ़ में 8 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो गए है। चंपावत और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा इन जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे