अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, बरात की कार खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार सुबह भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास एक बरात की कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी।हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत 4 लोगों जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है ।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी। शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी ।
घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला है घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे