उत्तराखंड - यहां मुर्गी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 1 दिन में दिए 31 अंडे, देखने वालों की लगी भीड़

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड - यहां मुर्गी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 1 दिन में दिए 31 अंडे, देखने वालों की लगी भीड़

egg


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसी अद्भुत घटना हुई है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। यहां भिकियासैंण के बासोट में एक मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है । जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।

 

बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं. उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। मुर्गी पालक का दावा है कि इस मुर्गी ने एक ही दिन में सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक 31 अंडे दिए हैं। तीन दिनों के भीतर यह मुर्गी कुल 44 अंडे दे चुकी है।

मुर्गी मलिक गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि उसने बच्चों की जिद पर दो मुर्गियां पाली थीं। रविवार को सुबह मुर्गी ने चार अंडे दिए और बाद में हर घंटे में अंडे देने लगी। शाम होते-होते मुर्गी ने कुल 31 अंडे दिए। गिरीश का कहना है कि मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है। मुर्गी बिल्कुल स्वस्थ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे