उत्तराखंड से दुखद खबर- हीटर से बिस्तर में लगी आग, जिंदा जला सरकारी कर्मचारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड से दुखद खबर- हीटर से बिस्तर में लगी आग, जिंदा जला सरकारी कर्मचारी

FIRE

अल्मोड़ा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां हवालबाग स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के आवास में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की हीटर से बिस्तर में लगी आग से जलकर मौत हो गई।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां हवालबाग स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के आवास में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की हीटर से बिस्तर में लगी आग से जलकर मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय गोविंद राम पुत्र दौलतराम निवासी लोधिया अल्मोड़ा, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र हवालबाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को ठंड से बचने के लिए उसने कमरे में हीटर जला कर सो गया, लेकिन वह हीटर बंद करना भूल गया, इस दौरान हीटर ने कंबल में आग पकड़ ली, आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह जल गया और उनकी मौत हो गई।

 

आवासी भवन अन्य भवनों से दूर होने के कारण अगले दिन बुधवार दोपहर 3:00 बजे के करीब अन्य कर्मचारियों को इस घटना का पता चला, जिसके बाद सूचना पर मौके पर सोमेश्वर पुलिस पहुंची जिन्होंने शव के पंचनामा की कार्रवाई की और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, बताया जा रहा है कि मृतक की दो बेटियां और दो बेटे है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे