उत्तराखंड से दुखद खबर- अंगीठी की गैस में दम घुटने से किशोर की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड से दुखद खबर- अंगीठी की गैस में दम घुटने से किशोर की मौत

sucides

अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत से दुखद खबर सामने आई है । यहां पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत से दुखद खबर सामने आई है । यहां पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक पंतकोटली निवासी लीला राम के पुत्र विकास कुमार (16) शनिवार रात अपने घर में गांव के ही दो दोस्तों के साथ थर्टी फर्स्ट की पार्टी कर रहे थे। आंगन में जलाई गई अंगीठी के सामने दोस्तों ने देर रात तक जश्न मनाया। इसके बाद विकास और उसके दोस्त अंगीठी लेकर कमरे में ही सोने चले गए। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तक जब कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों दोस्त बेसुध पड़े थे

 

परिजनों ने आनन- फानन में तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो किशोरों, की  हालत खतरे से बाहर बताई गई है । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे