उत्तराखंड | अल्मोड़ा में बच्चों के सिर और चेहरे पर जबरन डलवाया लीसा, लोगों में गुस्सा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | अल्मोड़ा में बच्चों के सिर और चेहरे पर जबरन डलवाया लीसा, लोगों में गुस्सा

Leesa

बच्चों को श्रमिकों ने न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई बल्कि क्रूरता दिखाते हुए बच्चों से उनके सिर पर जबरन लीसा डालने को कहा। सिर से लीसा चेहरे तक पहुंच गया, जिसे बच्चों की आंखों में सूजन आ गई और जलन हो होने लगी। इस घटना का आरोपितों ने खुद वीडियो भी बनाया। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना से जहां स्थानीय लोग आक्रोशित हैं वहीं एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक देखा जा सकता है कि कैसे छोटे बच्चों के साथ अमानवीयता की गई है। यहां कुछ लोगों ने जंगल में बच्चों को जबरन लीसे (लीसा अगर कहीं भी बालों में थोड़ा भी लग जाए तो वह फेवीकोल कि तरह चिपक जाता है और निकालना मुश्किल हो जाता है।) से नहला दिया।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील के ग्राम गुरना में पांच बच्चे जंगल की तरफ खेल रहे थे। जंगल में ठेकेदारों ने चीड़ के पेड़ से लीसा निकालने के लिए गमले लगा रखे थे।

इस दौरान बच्चों से कुछ गमले निकल गए। लीसा ठेकेदार की ओर से रखे गए एक नेपाली श्रमिक ने बच्चों को गमलों से खेलते हुए पकड़ लिया, जिसेके बाद श्रमिक और उसके साथी ने बच्चों को धमकाना शुरू किया।

बच्चों को श्रमिकों ने न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई बल्कि क्रूरता दिखाते हुए बच्चों से उनके सिर पर जबरन लीसा डालने को कहा। सिर से लीसा चेहरे तक पहुंच गया, जिसे बच्चों की आंखों में सूजन आ गई और जलन हो होने लगी।

इस घटना का आरोपितों ने खुद वीडियो भी बनाया। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना से जहां स्थानीय लोग आक्रोशित हैं वहीं एसडीएम शिप्रा जोशी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपित नेपाली श्रमिक उन्हीं पीड़ित बच्चों का पड़ोसी है और इस मामले में दोनों पक्षों का समझौता हो गया था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

एसडीएम स्याल्दे शिप्रा जोशी ने बताया कि वायरल वीडियो से मामला सामने आया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। राजस्व पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे