उत्तराखंड | मुर्गी ने 1 दिन में दिए 31 अंडे, पशुपालन विभाग भी हुआ हैरान, खाने में पसंद है लहसुन और मूंगफली

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | मुर्गी ने 1 दिन में दिए 31 अंडे, पशुपालन विभाग भी हुआ हैरान, खाने में पसंद है लहसुन और मूंगफली

HEN

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक मुर्गी ने एक दिन में ही 31 अंडे देखकर सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं। उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।




अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक मुर्गी ने एक दिन में ही 31 अंडे देखकर सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल, बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं। उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

गिरीश का कहना है कि मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने पहुंची है। बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी कहते हैं कि बच्चों के कहने पर उन्होंने दो मुर्गियां पाली. वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थी, लेकिन रविवार को उसने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और वह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में मुर्गी ने 52 अंडे दिए हैं।

गिरीश ने बताया कि मुर्गी सामान्य तौर पर ही खाना खा रही है। उन्होंने बताया कि लहसुन और मूंगफली मुर्गी को काफी पसंद है। इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा। पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जाना। साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारी ने गिरीश से कहा कि वे मुर्गी के लिए कुछ कैल्शियम की खुराक दे रहे हैं, ताकि वह ऐसे ही अंडे देती रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे