उत्तराखंड- यहां पिकअप वाहन खाई में जा गिरा ,चालक की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां ध्याड़ी- सिमलखेत मोटर मार्ग में पिकअप खाई में गिरने से पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है । यहां ध्याड़ी- सिमलखेत मोटर मार्ग में पिकअप खाई में गिरने से पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ध्याड़ी -सिमलखेत मोटर मार्ग में शनिवार की शाम को सिमलखेत से ध्याड़ी की तरफ आ रहा पिकअप खाई में जा गिरी जिसमें पिकअप में वाहन चालक मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी दौलीगाड़ तहसील भनोली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की मदद से घायल वाहन चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मदन को मृत घोषित कर दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे