उत्तराखंड से बहुत दुखद खबर - बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता की हो गई मौत,मचा कोहराम

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जनपद से बहुत दुखद खबर सामने आई है । यहां बेटी की शादी तब गम में बदल गई जब नाचते-नाचते पिता की मौत हो गई। इससे विवाह समारोह में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को मुख्यालय निवासी एक युवती का विवाह हल्द्वानी में किसी बैंकेट हाल में होना था। दुल्हन पक्ष के परिजन हल्द्वानी जाकर ही विवाह करने वाले थे। इससे पूर्व युवती की मेहंदी, हल्दी समेत सभी रस्म अल्मोड़ा में ही थी। बीते शनिवार की रात अल्मोड़ा में ही मेहंदी रस्म की गई। इस दौरान पार्टी में काफी संख्या में लोग जुटे। दुल्हन के पिता ने भी जमकर डांस किया। देर रात नाच करते-करते दुल्हन के पिता डांस फ्लोर पर ही गिर गए। स्वजन उन्हें लेकर बेस अस्पताल पहुंचे।
रविवार को बिटिया की बरात की तैयारी पूरी हो चुकी थी दुल्हन के मामा सहित कुछ अन्य संबंधी विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल देर रात दुल्हन का विवाह संपन्न कराया। प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकना मौत की वजह मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृत्यु के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। इधर पुलिस भी मामले में कुछ कहने से बच रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे