अल्मोड़ा बस हादसा- 8 महीने में ही टूट गया सात जन्मों के साथ का वादा, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में सोमवार सुबह एक भयानक बस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 27 अन्य घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 43 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे। बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी । जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया।
बस हादसे में जान गंवाने वाले आमपोखरा निवासी पंकज रावत की आठ महीने पहले शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक पंकज रावत अपने ताऊ के बेटे रविंद्र रावत के साथ पैतृक गांव गोलीखाल गए थे। बस हादसे में पंकज और रविंद्र रावत की मौत हो गई। पंकज की मौत के बाद परिवार में मां और पत्नी रह गई हैं। पंकज की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वही रविंद्र रावत की तीन बेटियां हैं। घटना से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे