उत्तराखंड के 'पैड मैन' बनकर आगे आए आशीष, महिलाओं को कर रहे जागरूक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड के 'पैड मैन' बनकर आगे आए आशीष, महिलाओं को कर रहे जागरूक

उत्तराखंड के 'पैड मैन' बनकर आगे आए आशीष, महिलाओं को कर रहे जागरूक

अक्षय कुमार की पैड मैन फिल्म आने के बाद सैनिटरी पैड को लेकर देश में जागरूकता बढ़ी लेकिन अभी भी कई कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां महिलाएं अब भी सैनिटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं। खासकर गांवो में ये देखने को मिल रहा है। इस पर उत्तराखंड से एक सकारात्मक खबर सामने आयी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अक्षय कुमार की पैड मैन फिल्म आने के बाद सैनिटरी पैड को लेकर देश में जागरूकता बढ़ी लेकिन अभी भी कई कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां महिलाएं अब भी सैनिटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं। खासकर गांवो में ये देखने को मिल रहा है। इस पर उत्तराखंड से एक सकारात्मक खबर सामने आयी है।

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इस विषय में जागरूक करने को अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर कर रहे आशीष पंत आगे आए है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशीष डॉक्यूमेंट्री का सहारा लेंगे। इस कार्य में सीएमओ ने भी मदद का भरोसा दिया है। आशीष ने बताया कि समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला साह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म विषय पर लघु शोध के लिए उन्होंने दौलाघट स्थित गुरना गांव को चुना, जहां तथ्यात्मक अध्ययन के बाद इकट्ठा हुए आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी महिलाएं मासिक धर्म के समय स्वच्छता को लेकर अंजान हैं।

कई महिलाएं कपड़े का प्रयोग करती हैं, इसकी वजह से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी अज्ञानता को दूर करने के लिए आशीष पंत ने 14 फरवरी को दौलाघट स्थित इंटर कॉलेज में एक अभियान चलाया। इस अभियान में महिलाओं को ऑस्कर प्राप्त डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी और उन्हें सैनिटरी पैड वितरित किए गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे