फेल हुआ डैमेज कंट्रोल, खुद बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं BJP के सेनापति !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

फेल हुआ डैमेज कंट्रोल, खुद बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं BJP के सेनापति !

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम क्षण तक भाजपा बागियों को मनाने का पूरा प्रयास करती रही लेकिन भाजपा डैमेज कंट्रोल फेल हो गया और पार्टी बागियों को मनाने में सफल नहीं हो सकी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost भाजपा किस कदर अपने


फेल हुआ डैमेज कंट्रोल, खुद बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं BJP के सेनापति !

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम क्षण तक भाजपा बागियों को मनाने का पूरा प्रयास करती रही लेकिन भाजपा डैमेज कंट्रोल फेल हो गया और पार्टी बागियों को मनाने में सफल नहीं हो सकी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

भाजपा किस कदर अपने डैमेज कंट्रोल में फेल रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 16 विधानसभा सीटों पर 17 बागी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट खुद की विधानसभा सीट रानीखेत में बागी ताल ठोक रहे प्रमोद नैनवाल को मनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

फेल हुआ डैमेज कंट्रोल, खुद बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं BJP के सेनापति !

ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट हैं। भट्ट की जीत में बागी प्रमोद नैनवाल बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। वो इसलिए भी क्यों कि भट्ट की खुद की स्थिति इस सीट पर बहुत मजबूत नहीं रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बीचे चुनाव के नतीजे इस कहानी को बयां कर रहे हैं।

2012 में भट्ट इस सीट से जीते जरुर थे लेकिन बहुत मामूली अंतर से। भट्ट ने कांग्रेस के करन मेहरा को इस सीट पर 78 वोटों से मात दी थी। भट्ट को 14089 वोट मिले थे तो कांग्रेस के करण मेहरा को 14011 वोट मिले थे।

फेल हुआ डैमेज कंट्रोल, खुद बड़ी मुश्किल में घिर गए हैं BJP के सेनापति !

इस बार जब भाजपा प्रदेश अध्य़क्ष के सामने उनकी ही पार्टी का बागी नेता मैदान में है तो निश्चित तौर पर अजय भट्ट के लिए रानीखेत का किला फतह करना आसान तो बिल्कुल नहीं होने वाला है।

इन 16 विधानसभा सीटों में अपनों से घिरी BJP, मुश्किल हुई जीत की राह !

भाजपा ने इन 17 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे