दंगाइयों को धामी ने चेताया, "आग से खेलने की कोशिश की है, जो उनको बहुत भारी पड़ेगी"

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

दंगाइयों को धामी ने चेताया, "आग से खेलने की कोशिश की है, जो उनको बहुत भारी पड़ेगी"

Dhami

धामी ने आगे कहा- हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे, कुछ दिनों में खुद ही समझ जाएंगे कि उन्होंने आग से खेलने की कोशिश की है, जो उनको बहुत भारी पड़ेगी।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को अल्मोड़ा में आयोजित मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव एवं "दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल" कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में हुई हिंसा पर दंगाइयों को सख्त संदेश दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिन भी लोगों ने देवभूमि की फिजा को खराब करने की कोशिश की है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी।

सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा- हल्द्वानी में आपने देखा होगा, एक घटना हुई थी हल्द्वानी में। हमने कहा हम देवभूमि के मूल स्वरुप , स्वभाव को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे। हम इसको सहन नहीं करेगे। बिल्किल वो सुन नहीं रहे हैं, वो हमारी बात ध्यान से सुन लें। मैं उनको कहना चाहता हूं, हम देवभूमि में किसी प्रकार की हिंसा, अराजकता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे।

जिन्होंने भी बनभूलपुरा में सरकारी औऱ निजी संपत्ति का नुकसान किया है, उन दंगाइयों से उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी, वो चाहे जितना भी बडा रसूख वाला क्यों न हो। जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है, कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा।

धामी ने आगे कहा- हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे, कुछ दिनों में खुद ही समझ जाएंगे कि उन्होंने आग से खेलने की कोशिश की है, जो उनको बहुत भारी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि प्रदेश में अनेक जगह पर कई ढांचे खड़े कर दिए हए औऱ प्रतीक बना दिए गए, हमने प्रदेश भऱ में 5 हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन को मुक्त कराया है लेकिन इस प्रकार की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे