कुमाऊं के इस प्रसिद्ध मंदिर में आ सकते है PM मोदी, तैयारी में जुटा प्रशासन!

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

कुमाऊं के इस प्रसिद्ध मंदिर में आ सकते है PM मोदी, तैयारी में जुटा प्रशासन!

dhami modi

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम आ सकते है। उनके संभावित दौरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम आ सकते है। उनके संभावित दौरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

जानकारी मिली है कि पीएम के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड की तलाश की जा रही है। इन्हें उतारने के लिए मानकों के अनुसार हेलीपैड तलाशना और इन्हें दुरुस्त करना प्रशासन के सामने किसी चुनौती है।

आपको बता दें किप्रधानमंत्री का 11 और 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है। इसी बीच उनके जागेश्वर धाम पहुंचने की खबरें तेज है। हालांकी प्रशासन ने इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन वह पीएम के दौरे की तैयारी में जुटा है।

चर्चा है कि प्रशासन के पास पहले ही पीएम के जागेश्वर धाम के दर्शन का कार्यक्रम पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए डीएम विनीत तोमर के नेतृत्व में कई विभागों की टीम शुक्रवार को शौकियाथल पहुंची और हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम निर्माणाधीन सड़क होते हुए जागेश्वर पहुंची। टीम ने गुरुड़ाबांज स्थित दोनों हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ दौरे के दौरान ही पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए जल्द उनके हेलीकॉप्टर उतारने के लिए उपयुक्त हेलीपैड का चुनाव कर इसे दुरुस्त करना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे