उत्तराखंड | 3 दिन भारी बारिश का है अलर्ट, बारिश और भूस्खलन से करीब 200 सड़कें अवरुद्ध!

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | 3 दिन भारी बारिश का है अलर्ट, बारिश और भूस्खलन से करीब 200 सड़कें अवरुद्ध!

Rain Alert

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई तक प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, ऐसे में खासकर पहाड़ी इलाकों में और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। रविवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है। केंद्र ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाते हुए एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई तक प्रदेश के सभी 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, ऐसे में खासकर पहाड़ी इलाकों में और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

बाऱिश औऱ भूस्खलन से करीब 200 सड़कें बाधित!

इस बीच भारी बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में सैंकड़ों मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं तो उत्तरकाशी में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।

वहीं बागेश्वर में 15 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं तो देहरादून में 1 जिला मोटर मार्ग और 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। इसी तरह पिथौरागढ़ जिले में 1 बार्डर मोटर मार्ग बंद है तो 18 ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हैं।

अल्मोड़ा जिले में 1 राज्य मार्ग बंद है तो 4 ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हैं। नैनीताल जिले में 3 राज्य मार्ग, 1 प्रमुख जिला मार्ग और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।

वहीं चंपावत में 02 राज्य मार्ग एवं 20 ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए अवरुद्ध हैं। पौड़ी-गढ़वाल जिले में  02 राज्य मार्ग, 03 मुख्य जिला मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग एवं 15 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। वहीं चमोली जिले में 35 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।

वहीं टिहरी जिले में 18 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।

प्रदेश भर में भारी बारिश और भूस्खलन से करीब 200 सड़कें बंद हैं। सभी सड़कों को खोलने का काम तेजी से जारी है ताकि लोगों को परेशानी न हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे