उत्तराखंड | विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 11 लाख, अल्मोड़ा पुलिस ने धर दबोचा
अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के ईनामी ठग को पुलिस ने चंडीगढ़ से धर दबोचा।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति से 11 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त असीम बिज को अल्मोड़ा पुलिस ने चंडीगढ़ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।
अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के ईनामी ठग को पुलिस ने चंडीगढ़ से धर दबोचा।
अभियुक्त ने वादी से विदेश में (अजरबैजान,बाकू) में ड्राईविंग की नौकरी लगाने का झांसा दिया और वीजा,ऑफर लेटर दिखाकर कुल 11 लाख 10 हजार रुपये ठग लिये थे। अभियुक्त का इतिहास आपराधिक रहा है हरियाणा में 4 एफआईआर पंजीकृत हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे