उत्तराखंड | सल्ट में अब तक बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का रहा है मुकाबला, इस बार कौन मारेगा बाजी ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | सल्ट में अब तक बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का रहा है मुकाबला, इस बार कौन मारेगा बाजी ?

उत्तराखंड | सल्ट में अब तक बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का रहा है मुकाबला, इस बार कौन मारेगा बाजी ?

राज्य गठन के बाद से अब तक के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस ने दो-दो बार बाजी मारी है। सल्ट विधानसभा से पहले व दूसरे चुनाव में कांग्रेस के रंजीत सिंह ने जीत हासिल की तो तीसरे और चौथे चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना जीते।


सल्ट (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के चलते उपचुनाव हो रहा है। 17 अप्रेल को इस सीट पर मदान होना है जबकि नतीजे 2 मई को आएंगे। सल्ट से बीजेपी ने सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने गंगा पंचोली पर भरोसा जताया है।

राज्य गठन के बाद से अब तक के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस ने दो-दो बार बाजी मारी है। सल्ट विधानसभा से पहले व दूसरे चुनाव में कांग्रेस के रंजीत सिंह ने जीत हासिल की तो तीसरे और चौथे चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र सिंह जीना जीते।

सल्ट विधानसभा की जंग पर सबकी निगाहें हैं और बीजेपी और कांग्रेस इस चुनाव में पूरी ताकत लगा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक तरह से सेमीफाइनल के रुप में देखा जा रहा है। भाजपा जीती तो जीना परिवार का जलवा बरकरार रहेगा। वहीं अगर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी तो कांग्रेस के प्रचार का आधार बने 'काम कम-बातें ज्यादा’ को बल मिलेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे