उत्तराखंड- यहां पति पर गुलदार ने किया हमला,पत्नी पर टूट पड़ा ततैया का झुंड

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड- यहां पति पर गुलदार ने किया हमला,पत्नी पर टूट पड़ा ततैया का झुंड

leopard


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)  सोमेश्वर घाटी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक  कम होने का नाम नही ले रहा है।  मंगलवार रात धौलरा टोटाशिलिंग में गुलदार ने ग्राम प्रधान और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं बुधवार सुबह जख्मी ग्राम प्रधान की पत्नी पर ततैयों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धौलरा टोटाशिलिंग में मंगलवार शाम को ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी अपने आंगन में थे। इसी दौरान अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया।  ग्राम प्रधान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके थोड़ी देर बाद ही मुख्य सड़क से अपने घर की ओर आ रहे 80 वर्षीय राम बहादुर पर भी गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

जख्मी ग्राम प्रधान कैलाश को पीएचसी कौसानी और राम बहादुर को उप जिला चिकत्सिालय सोमेश्वर ले जाया गया। गुलदार के हमले से पीड़ित उभरे भी नहीं थे कि बुधवार सुबह जख्मी ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी की पत्नी देवकी जोशी पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे