उत्तराखंड- कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

अल्मोड़ा ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। भिकियासैंण के नैलवालपाली के तोक कनगढ़ी में बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग मां की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण के नैलवालपाली गांव के कनगढ़ी तोक की निवासी 71 वर्षीय गावली देवी बीते बुधवार सुबह पास ही अलग मकान में रह रहे अपने बेटे 45 वर्षीय आनंद राम के घर कुछ सामान देने के लिए गई थीं। तभी इस दौरान दोनों माँ बेटो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साएं आनंद राम ने अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लगभग 24 घंटे तक शव घर में ही पड़ा रहा।
गुरुवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि आरोपी आनंद राम अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है। टीम ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया। इसके साथ ही हत्यारोपी बेटे आनंद राम को हिरासत में लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे