उत्तराखंड | 6 जुलाई तक 6 जिलों में रेड अलर्ट, जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | 6 जुलाई तक 6 जिलों में रेड अलर्ट, जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें

Rain Alert

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों व घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।


 

हल्द्वानी/ देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 जुलाई तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों व घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

वहीं गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है तो टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई तक राज्य में भीषण बारिश होने की संभावनाएं हैं, इसलिए सभी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचें और अपना ध्यान रखें, वहीं इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए पेड़ों के पास न खड़े हों।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे