उत्तराखंड- नदी में गिरा सिलिंडर से लदा ट्रक, हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड- नदी में गिरा सिलिंडर से लदा ट्रक, हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

ttttttttttttttttttt


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)  अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में सिलिंडर से लदा एक ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम एलपीजी सिलिंडर लेकर जा रहा ट्रक (ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी-3110) ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान अल्मोड़ा-सेराघाट रोड में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया।

ट्रक में लदे सभी सिलिंडर खाई और नदी में बिखर गए। लोगों ने जब इन्हें देखा तो ग्राम प्रहरी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्राम प्रहरी की सूचना पर धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने खाई में खोजबीन शुरू की ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए ट्रक चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। लेकिन अब तक कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे