उत्तराखंड के रवि की चमकी किस्मत, my11circle में जीते 3 करोड़

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड के रवि की चमकी किस्मत, my11circle में जीते 3 करोड़

my 11


 

अल्मोड़ा( उत्तराखंड पोस्ट) किस्मत और अपनों का कभी कोई पता नहीं होता कब कौन से टाइम पलट जाए। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रवि बिष्ट की my 11circle से किस्मत चमक गई है। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम बनाकर 3 करोड रुपए एक थार कार एक बुलेट और मोबाइल फोन जीता है।

 

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, तहसील भनोली, निवासी रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं।  दरअसल, रवि बिस्ट शनिवार रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए।

 

 

रविवार सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया। 30% आयकर कटौती के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिलेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub