बुरी खबर | ITBP के जवानों से भरी बस नदी में गिरी, उत्तराखंड का जवान शहीद

  1. Home
  2. Uttarakhand

बुरी खबर | ITBP के जवानों से भरी बस नदी में गिरी, उत्तराखंड का जवान शहीद

0000

बड़ी खबर मिली है कि इस हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा पुत्र पूरन सिंह भी इस हादसे में शहीद हुए है। बताया गया कि वह भुरमुनि पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।

 




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
जम्मू कश्मीर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है, पहलगाम में में ITBP जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

बड़ी खबर मिली है कि इस हादसे में उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा पुत्र पूरन सिंह भी इस हादसे में शहीद हुए है। बताया गया कि वह भुरमुनि पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि ये जवान भी अपनी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे । आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी तभीचंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस नदी ई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे इस हादसे में 7 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि कई जवान जख्मी हुए हैं इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे