बागेश्वर उपचुनाव - आठवें राउंड की मतगणना पूरी, BJP प्रत्याशी 2177 मतों से आगे

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। अब तक आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2177 मत से आगे निकल गई हैं।
बागेश्वर उप चुनाव अपडेट-
बीजेपी पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
NOTA 805
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे