बागेश्वर में आकाशीय बिजली का कहर, 121 बकरियों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर में आकाशीय बिजली का कहर, 121 बकरियों की मौत

LIGHTNING

बागेश्वर जिले में बारिश और ओलावृष्टि से जंगल की आग तो शांत हुई लेकिन जगह जगह काफी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है।


 बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले में बारिश और ओलावृष्टि से जंगल की आग तो शांत हुई लेकिन जगह जगह काफी नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है।

 

 कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में पशुपालकों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बकरियों का मुआवजा दिलाने की मांग की है

 

जानकारी के मुताबिक कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई।

जिसमें ग्राम जोगिना लमतौरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08, लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे