उत्तराखंड- पहाड़ इस सरकारी स्कूल के 40 बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयनित
बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले के कपकोट राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। हर साल यहां के बच्चे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में स्थान पाते रहे हैं।
इस वर्ष 40 बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। 2022 में भी इस स्कूल के 22 छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किया था।
बागेश्वर कपकोट प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल केडी शर्मा और सभी शिक्षकों की मेहनत का ये नतीजा हुआ है कि कक्षा 5 के सभी बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हो गए। इसके पीछे स्कूल के प्रधानाचार्य का अहम योगदान है, क्योंकि प्रधानाचार्य केडी शर्मा ने बच्चों को रात के 9 बजे तक क्लासें दी हैं।
वहीं एक बच्चे ने मैथ में 150 में से 150 अंक लाकर सबको अचंभित कर दिया. स्कूल के शिक्षक हरीश ऐठानी आगे बताते हैं कि केडी शर्मा बच्चों को गीत के माध्यम से गणित पढ़ाते हैं, जिससे बच्चों को गणित के सूत्र आसानी से याद हो जाते हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे