उत्तराखंड में बड़ा हादसा- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार , 2 लोगों की दर्दनाक मौत

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां गरुड़ तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र पिंगलो भकुनाधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गरोठ तहसील अंतर्गत राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलो में रविवार की देर एक अल्टो कार संख्या यूके 011 टीए-2202 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस प्रशासन की टीम मौके को रवाना हुई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतकों की पहचान बलवीर सिंह (32) पुत्र हरिमोहन सिंह निवासी ग्राम छतियानी तोक , मंगलनाथ (37) पुत्र रामनाथ निवासी भकुनाधार पिंगलो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे