उत्तराखंड- एक और महिला को घर से घसीट ले गया गुलदार, गांव में दहशत

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। बीते दिन पौड़ी गढ़वाल में 5 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मौत के घाट उतार था। अब बागेश्वर जिले में बीती रात एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के अशू बोहाला गांव निवासी 70 वर्षीय गांगुली देवी घर पर अकेली रहती थी । शुक्रवार की रात गांगुली देवी अपने घर में सोने की तैयारी कर रही थी तभी अंधेरे में एक गुलदार घर में घुस गया और एक बुज़ुर्ग महिला को घर से घसीटते हुए अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की तरफ ले गया। शनिवार सुबह महिला का क्षत विक्षत शव पास के खेत से बरामद हुआ है। आसपास के तमाम गांवों में दहशत का माहौल है।
इधर घटना से गांव में दहशत का माहौल है सूचना पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं । ग्रामीण गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे