बागेश्वर से दुखद खबर, सरयू नदी में नहाते समय डूबा घर का इकलौता चिराग, स्वजनों में कोहराम

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम ग्वाड़ निवासी 15 वर्षीय सौरभ , 16 वर्षीय रोहित और 18 वर्षीय प्रदीप गुरुवार दोपहर को झटक्वाली पुल के पास सरयू में नहाने चले गए। इस दौरान 15 वर्षीय सौरभ नहाते समय नदी में डूबने लगा।
सौरभ के दोनों साथियों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए घटना की सूचना तत्काल आसपास के लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में रेस्क्यू अभियान चलाकर सौरभ पुत्र अर्जुन सिंह का शव बरामद किया।
बताया जा रहा है सौरभ घर का इकलौता चिराग था घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे