उत्तराखंड | घर से शादी में गया था युवक, यहां इस हालत में मिली लाश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड | घर से शादी में गया था युवक, यहां इस हालत में मिली लाश

Dead Body


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले में एक युवक शादी में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन उसका शव बरामद हुआ है। सूचना पर परिवार में कोहराम मचा है।सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

 

 जानकारी के मुताबिक ड़गोली के रौलान्या गांव के रहने वाले महेश गिरी पुत्र वीर गिरी ने 24 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका भाई लोकेश 22 अप्रैल को एक शादी में शामिल होने घर से निकला था। बारात लोहारचौरा गई हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।

परिजनों के मुताबिक संभावित स्थानों में पुलिस द्वारा खोज की गई। जिसके बाद पुलिस को सिम खेत पथरिया जंगल में एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त लोकेश गिरी के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub