उत्तराखंड - जूते-चप्पल की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख
देहरादून के सहसपुर बाजार में शुक्रवार सुबह एक जूते चप्पल व गारमेंट्स की दुकान में अचनाक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के सहसपुर बाजार में शुक्रवार सुबह एक जूते चप्पल व गारमेंट्स की दुकान में अचनाक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की फुटवियर और गारमेंट्स की दुकान है। दुकान संचालक का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है। शुक्रवार सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने लगा
राजेंद्र पाल बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने करीब 45 मिनट बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे