बागेश्वर - नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के बागेश्वर में एक शर्मनाक घटना की खबर सामने आई है। यहां 14 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने शनिवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर सौंपी । तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ छह आरोपियों ने दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य जघन्य घटना को अंजाम दिया है। घटना का पता चलते ही वो थाने पहुंची। महिला ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर छेड़खानी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने जगह- जगह दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक नाबालिग होने से उसे संरक्षण में उसके पिता को सौंपा है पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष करने के बाद भेज दिया है । इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे चाइल्ड होम भेज दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे