बागेश्वर | घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर | घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत

SSS

बागेश्वर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां जंगल में घास लेने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई।

 


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट ) बागेश्वर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां जंगल में घास लेने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के द्यांगण गांव निवासी 55 वर्षीय हीरा देवी पत्नी भूपाल सिंह कठायत अपनी बहू और अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी। घास काटते समय उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई। इस हादसे में उसके सिर समेत शरीर में गहरी चोट लग गई

सूचना के बाद आसपास के लोग जंगल गए। घायल महिला को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub