उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में तबाही मचा सकती है बारिश

rain

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहेंगे। मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहेंगे।

मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खास सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं इन जिलों में यात्रा कर रहे लोग भी बहुत जरुरी न हो तो अपनी यात्रा टाल दें औऱ सुरक्षित रहें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे