बागेश्वर- CRPF से रिटायर्ड सैनिक ने सरयू नदी में कूदकर दी जान, मचा हड़कंप

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सीआरपीएफ से रिटायर्ड सैनिक ने सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बुजुर्ग का शव नदी से बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 70 वर्षीय रघुवीर सिंह बिष्ट मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकले। जिसके बाद वह सरयू नदी के किनारे गए। थोड़ी देर बाद वो अचानक से नदी में कूद गए।
बुजुर्ग को नदी में कूदते हुए आस-पास मौजूद लोगों ने देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल बुजुर्ग के नदी में कूदने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे