उत्तराखंड - पिंडारी ग्लेशियर में फंसा विदेशी पर्वतारोहियों का दल, 2 भारतीय गाइड भी शामिल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड - पिंडारी ग्लेशियर में फंसा विदेशी पर्वतारोहियों का दल, 2 भारतीय गाइड भी शामिल

glaciers


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरों का एक दल फंसा हुआ है। दल में दल में दो भारतीय गाइड और आठ महिलाओं समेत 14 अमरीकी पर्वतारोही शामिल हैं। उनका राशन और अन्य सामान बर्फ में दबने की सूचना है। हालांकि समूह के सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

बता दें कुछ दिन पूर्व दो भारतीय गाइड और 14 विदेशी ट्रैकरों का दल पिंडारी ग्लेशियर की ट्रैकिंग पर गया है।तीन अप्रैल को ये दल वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर पिंडारी की ओर रवाना हुआ।।

 

 मौसम खराब होने के चलते दल को कुछ दिन खाती गांव में रुकना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर रेंज के रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि दल को पिंडारी ग्लेशियर पार करते हुए मुनस्यारी जाना है। 17 अप्रैल तक समूह के जीरो प्वाइंट में होने कि सूचना थी। इसके बाद समूह आगे बड़ा तो मौसम खराब होने लगा।

शुक्रवार सुबह पिंडारी ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने और दल के जीरो प्वाइंट से पांच किलोमीटर की दूरी पर फंसने की सूचना मिली। कपकोट की एसडीएम मोनिका ने बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने कि सूचना मिली थी। सुबह 8:30 बजे के बाद से उनकी लोकेशन कि कोई जानकारी नहीं मिली है। एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, वन विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम रहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक डीएम अनुराधा पाल ने बताया की फिलहाल तो सभी पर्यटक सुरक्षित है। लेकिन किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल रूप से केंद्र और राज्य के एक-एक हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को तैयार रखा गया है। अभी एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है, आगे के हालातो को देखते हुए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को भी वहां पर भेजा जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे