बागेश्वर में दर्दनाक हादसा- खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर में दर्दनाक हादसा- खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

yyyyyyyyyyyyyy


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंगलवार को कपकोट में पतियासार के पास वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना दोपहर करीब चार बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके 02-सीए-0842 मंगलवार अपराह्न राशन लेकर भराड़ी से खलझूनी जा रहा था। पतियासार के ढक्यूला के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वाहन में सावर तीनों लोग दम तोड़ चुके थे। तीनों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान गोविंद सिंह(45) पुत्र महेंद्र सिंह तल्ला सूपी बलराम (50) पुत्र किशन राम, निवासी तल्ला सूपी और संजय राम(25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी के रूप में हुई है।

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे