उत्तराखंड से दुखद खबर- सिलेंडर की आग से झुलसे 4 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

उत्तराखंड से दुखद खबर- सिलेंडर की आग से झुलसे 4 लोगों की मौत

FIRE

बागेश्वर जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां गरुड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र के रणकुंणी गांव में बीती 29 अक्टूबर धनतेरस पर्व की रात सिलेंडर की आग से झुलसे 11 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स व देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई है  


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) बागेश्वर जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां गरुड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र के रणकुंणी गांव में बीती 29 अक्टूबर धनतेरस पर्व की रात सिलेंडर की आग से झुलसे 11 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स व देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई है  

 

 

 

जानकारी के अनुसार, बीती 29 अक्तूबर की रात रणकुणी गांव में नारायण सिंह का परिवार नई स्कूटी खरीदने की खुशी में घर पर पार्टी कर रहा था, जिसमें पड़ोसी माधोनाथ गिरी का परिवार भी शामिल था। इसी बीच माधोनाथ का बेटा कुंदन नाथ नशे की हालत में वहां पहुंचा और लोगों से अभद्रता करने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते कुंदन ने पड़ोसी नारायण सिंह के घर के अंदर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी।

 

दोनों परिवारों के 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर और फिर सुशीला तिवारी हल्दवानी रेफर कर दिया गया था । वहां से 4 गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स व 5 घायलों को इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया।

बुधवार रात उपचार के दौरान 42 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी, उनके बेटे 19 वर्षीय जीवन गिरी और 20 वर्षीय विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी के अलावा वारदात के आरोपी कुंदन नाथ की 64 वर्षीय मां भगवती देवी की मौत हो गई है। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने भी ग्रामीणों के मौत की पुष्टि की।  घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं मृतक चार लोगों में दो सगे भाई व आरोपी की मां भी शामिल है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे