उत्तराखंड - घर के पास बने गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट ) बागेश्वर से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां बैजनाथ टीट बाजार में एक मासूम की घर के पास बने एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गरुड़ के बैजनाथ टीट बाजार निवासी दीपक वर्मा का इकलौता बेटा शांतनु वर्मा (8) अपने साथी कार्तिक वर्मा (8) पुत्र योगेश वर्मा के साथ घर से कुछ दूर खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। कार्तिक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और शांतनु को गड्ढे से बाहर निकालकर उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले गए। यहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शांतनु के पिता उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं जबकि मां एक स्कूल में शिक्षिका हैं।
शांतनु के गड्ढे में गिरने पर उसका दोस्त मदद के लिए चिल्ला रहा था। कार्तिक की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को गड्ढे से बाहन निकाला। आनन-फानन में शांतनु को बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे