भीमताल बस हादसा- मृतकों की संख्या पहुंची 5, चालक ने बताई हादसे की वजह
![xxxxxxxxxxxxx](https://uttarakhandpost.com/static/c1e/client/81975/uploaded/7dee9e2264c3cf1deb190ef98bf576a5.png)
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में बच्चे समेत चार की मौत हो गई थी जबकि 24 यात्री घायल हो गए। मृतकों की संख्या 5 हो गई है। गुरुवार यानि आज सुबह 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ा है, जो हल्द्वानी की रहने वाली थी।
भीमताल में बुधवार दोपहर 1:45 बजे पर हल्द्वानी डिपो की बस आमडाली में 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस के परखचे उड़ गए। लगेज स्टैंड समेत कई हिस्से इधर-उधर बिखरे नजर आए। बस हादसे में धारचूला निवासी दंपति खड़क सिंह (55) और गंगा धामी (48), पिथौरागढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह धर्मसक्तू (58) और बेरीनाग के रहने वाले 8 साल के दक्ष पंत की मौत हो गई। घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।, जिसमें 6 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।
चालक रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि हादसा दिल्ली नंबर की एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ। चालक के अनुसार, हल्द्वानी से भीमताल की ओर आ रही कार लंवा मोड़ पर अचानक बस के सामने आ गई चालक ने कार को टक्कर से बचाने की कोशिश में बस को पैरापिट की तरफ काटा, लेकिन पैरापिट तोड़ते हुए बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे