हल्द्वानी में बड़ा हादसा- यहां पेड से टकराई कार, बुआ और भतीजे की मौत
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर मिली है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कालाढूंगी -बाजपुर रोड पर एक कार के पेड़ से जा टकराने से एक महिला और उनके भतीजे की मौत हो गई। एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के रामपुर जिले के टांडा बादली मोहल्ला मनिहारन जिला रामपुर निवासी 24 वर्षीय फिरासत अली, 35 वर्षीय जुबेर हिलाल, 35 वर्षीय शाहनाज, 36 वर्षीय मुसब्बिहा और 4 वर्षीय शाकिर हल्द्वानी में रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक जताने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे।
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बाजपुर मार्ग में गड़प्पु जंगल में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई, जो आपस में बुआ और भतीजा थे । घटन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे