उत्तराखंड में बड़ा हादसा- यहां बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर खाई की तरफ लटकी, मची चीख-पुकार

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा हादसा- यहां बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर खाई की तरफ लटकी, मची चीख-पुकार

BBBBBBBBBBBB

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। टिहरी के घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बरात की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी। इस हादसे से 30बरातियों में चीख-पुकार मच गई।


 टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। टिहरी के घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर एक तेज रफ्तार बरात की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी।

 

इस हादसे से 30बरातियों में चीख-पुकार मच गई। कंडक्टर ने बरातियों को किसी तरह आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला। तब बारातियों ने चैन की सांस ली। गनीमत रही कि किसी भी बराती को चोट नहीं आई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बस रुद्रप्रयाग जिले के सेमा गांव (स्यालसू) भरदार से बारात लेकर भिलंगना ब्लॉक में ग्यारहगांव ङ्क्षहदाव के करखेड़ी गांव जा रही थी। तभी सरपोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हवा में झूलने लगी। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी। बस इस तरह फंस गई कि जेसीबी मशीन से नहीं निकल पाई।

 घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा। उन्होंने कहा कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोटद्वार को मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे